पुणे न्यूज डेस्क: शीतकालीन छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पुणे से सांगानेर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन रतलाम से होकर गुज़रेगी, जिससे इस रूट के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 01405/01406 पुणे–सांगानेर–पुणे स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे लगाएगी।
01405 पुणे–सांगानेर स्पेशल 19 और 26 दिसंबर तथा 2 जनवरी को सुबह 9:45 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:45 बजे सांगानेर पहुंचेगी। शुक्रवार को इस ट्रेन का रतलाम में आगमन 11:35 बजे रात और प्रस्थान 11:45 बजे होगा।
इसी तरह 01406 सांगानेर–पुणे स्पेशल 20 और 27 दिसंबर तथा 3 जनवरी को सुबह 11:35 बजे सांगानेर से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रतलाम में शाम 7:10 बजे पहुंचेगी और 7:20 बजे रवाना होगी।
दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन लोनावला, कल्याण, भिवंडी रोड, बोईसर, पालघर, वापी, वलसाड़, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा और सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इससे यात्री त्योहार और छुट्टियों के दौरान आसानी से सफर कर सकेंगे।