पुणे न्यूज डेस्क: पुणे के चर्चित पोर्श कार हादसे में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह वही हादसा है जो 19 मई 2023 को कल्याणी नगर में हुआ था और जिसने पूरे देश को हिला दिया था। इस दुर्घटना में दो आईटी प्रोफेशनल्स की मौत हो गई थी, जबकि आरोपी नाबालिग पर गंभीर आरोप लगे थे।
जांच में सामने आया कि तैनाती के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर राहुल जगदाले और एपीआई विश्वनाथ तोडकरी ने घटना की जानकारी समय पर न अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और न ही पुलिस कंट्रोल रूम को। पुलिस का मानना है कि इस देरी ने केस की शुरुआती जांच को गंभीर रूप से प्रभावित किया। इतना ही नहीं, हादसे के तुरंत बाद नाबालिग आरोपी का मेडिकल और ब्लड सैंपल भी देर से लिया गया, जिससे मामले में परिस्थितियाँ और उलझ गईं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के बाद भीड़ ने नाबालिग को पकड़कर पीटा था और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बावजूद दोनों अधिकारियों ने अपने दायित्वों को गंभीरता से नहीं निभाया। इसी वजह से मार्च 2024 में पुणे पुलिस ने इन दोनों को बर्खास्त करने का प्रस्ताव डीजीपी कार्यालय को भेजा था, जिसके बाद अब निलंबन की कार्रवाई की गई है।
जांच में यह भी सामने आया कि दोनों अधिकारी उस समय येरवडा पुलिस स्टेशन में तैनात थे। आरोप है कि इन्होंने घटना को दबाने की कोशिश की और शुरुआती सूचनाओं को समय पर साझा नहीं किया, जिससे पूरी जांच प्रक्रिया प्रभावित हुई। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस लापरवाही को गंभीर अपराध मानते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।