पुणे न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे के धनकवाड़ी इलाके में रविवार को एक चाय की दुकान में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह युवक उसी दिन काम पर लगा था और यह उसकी पहली नौकरी थी। घटना शाम करीब 4:15 बजे हुई, और शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह एलपीजी सिलेंडर से गैस का रिसाव हो सकता है।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, तब दुकान के अंदर नया कर्मचारी दूध गर्म कर रहा था। अचानक आग भड़क उठी, और देखते ही देखते पूरी दुकान इसकी चपेट में आ गई। आग इतनी तेजी से फैली कि युवक अंदर ही फंस गया और बाहर नहीं निकल सका।
एक दमकल अधिकारी के अनुसार, आग लगते ही टीम मौके पर पहुंची और युवक को बचाने की कोशिश की। बुरी तरह झुलसे इस कर्मचारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने इलाके में दहशत फैला दी, और प्रशासन अब आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहा है।