ताजा खबर
'लोकसभा चुनाव के बाद INDIA गठबंधन का क्या हुआ? जमीन में दबा या हवा में हुआ गायब,' कांग्रेस पर खड़े ह...   ||    मायावती ने वक्फ कानून पर राहुल गांधी की कथित चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा- मुसलमानों का गुस्सा होना स्वा...   ||    तहव्वुर राणा कहीं सुसाइड न कर ले? NIA को क्यों सता रहा डर, सेल में सख्त किया पहरा   ||    पाकिस्तानी सेना की वर्दी, भारत से नफरत, हेडली से कनेक्शन, तहव्वुर राणा ने खोले गहरे राज, जानिए   ||    राज्यपालों की तरफ से भेजे गए विधेयकों पर तीन महीने के भीतर निर्णय लें राष्ट्रपति, SC ने पहली बार दिय...   ||    क्या होती है 'काल बैसाखी', जो हर साल लील जाती है सैकड़ों लोगों की जान, कैसे करें बचाव?   ||    आज रात क्या सच में गुलाबी दिखेगा चांद? कब, कहां और कैसे देख सकते हैं 'पिंक मून'   ||    US ने कर दिया हैरतअंगेज कारनामा, 6,000 जीवित अप्रवासियों को स्व-निर्वासन के लिए घोषित किया मृत   ||    कांगो की सेना को बड़ी सफलता, विद्रोहियों के चंगुल से 40 बंधकों को कराया आजाद   ||    AI की पूरी क्षमता सामने लाने को दक्षिण अफ्रीका का G20 देशों से बड़ी अपील,कहा-"अंतरराष्ट्रीय समुदाय स...   ||   

गर्मी में राहत: पुणे से दिल्ली के बीच शुरू हुई पूरी AC समर स्पेशल ट्रेन, डकनिया स्टेशन पर भी स्टॉपेज

Photo Source : Google

Posted On:Wednesday, April 9, 2025

पुणे न्यूज डेस्क: रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए एक और समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन महाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी। खास बात ये है कि इस ट्रेन को कोटा जंक्शन की बजाय उपनगरीय डकनिया स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है, जिससे नयापुरा, विज्ञान नगर और आसपास के इलाकों के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा। फिलहाल इस ट्रेन में कंफर्म टिकट आसानी से मिल रहे हैं।

रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रेन नंबर 01441 पुणे से 15 अप्रैल से 27 मई तक हर मंगलवार को शाम 5:30 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 10:30 बजे यह कोटा के डकनिया स्टेशन पहुंचेगी और फिर शाम 6:10 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। गर्मी की भीड़ को देखते हुए ये पूरी तरह एसी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

ट्रेन में सेकंड एसी के आठ और थर्ड एसी के दो कोच लगाए गए हैं। कोटा से निजामुद्दीन के बीच थर्ड एसी का किराया 1100 रुपए और सेकंड एसी का 1490 रुपए रखा गया है। वहीं कोटा से पुणे के लिए थर्ड एसी का किराया 1770 और सेकंड एसी का 2410 रुपए है। ये किराए रेगुलर ट्रेनों से थोड़े ज्यादा हैं, लेकिन आरामदायक यात्रा के लिहाज से सुविधाजनक हैं।

वापसी में ट्रेन नंबर 01442 निजामुद्दीन से 16 अप्रैल से 28 मई तक हर बुधवार रात 10:20 बजे रवाना होगी। कोटा के डकनिया स्टेशन पर सुबह 5:25 बजे रुकेगी और फिर देर रात 11:55 बजे पुणे पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर और मथुरा स्टेशनों पर भी रहेगा, जिससे इन रूट्स के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।


पुणे और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. punevocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.