पुणे न्यूज डेस्क: रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए एक और समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन महाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी। खास बात ये है कि इस ट्रेन को कोटा जंक्शन की बजाय उपनगरीय डकनिया स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है, जिससे नयापुरा, विज्ञान नगर और आसपास के इलाकों के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा। फिलहाल इस ट्रेन में कंफर्म टिकट आसानी से मिल रहे हैं।
रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रेन नंबर 01441 पुणे से 15 अप्रैल से 27 मई तक हर मंगलवार को शाम 5:30 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 10:30 बजे यह कोटा के डकनिया स्टेशन पहुंचेगी और फिर शाम 6:10 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। गर्मी की भीड़ को देखते हुए ये पूरी तरह एसी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
ट्रेन में सेकंड एसी के आठ और थर्ड एसी के दो कोच लगाए गए हैं। कोटा से निजामुद्दीन के बीच थर्ड एसी का किराया 1100 रुपए और सेकंड एसी का 1490 रुपए रखा गया है। वहीं कोटा से पुणे के लिए थर्ड एसी का किराया 1770 और सेकंड एसी का 2410 रुपए है। ये किराए रेगुलर ट्रेनों से थोड़े ज्यादा हैं, लेकिन आरामदायक यात्रा के लिहाज से सुविधाजनक हैं।
वापसी में ट्रेन नंबर 01442 निजामुद्दीन से 16 अप्रैल से 28 मई तक हर बुधवार रात 10:20 बजे रवाना होगी। कोटा के डकनिया स्टेशन पर सुबह 5:25 बजे रुकेगी और फिर देर रात 11:55 बजे पुणे पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर और मथुरा स्टेशनों पर भी रहेगा, जिससे इन रूट्स के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।