पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में काम करने वाले एक कॉर्पोरेट कर्मचारी ने जब बेंगलुरु में 40% ज्यादा सैलरी का ऑफर मिला तो उसने तुरंत शिफ्ट होने का फैसला कर लिया। लेकिन महज एक साल के अंदर उसे अपने इस फैसले पर पछतावा होने लगा। उसके दोस्त ने यह पूरा किस्सा लिंक्डइन पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बेंगलुरु में खर्चे भारी पड़े
लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक, पुणे में 18 लाख रुपये सालाना कमाने वाले इस शख्स को बेंगलुरु में 25 लाख रुपये की सैलरी ऑफर हुई थी। लेकिन वहां रहने के कुछ ही महीनों बाद उसे एहसास हुआ कि बढ़ी हुई सैलरी के बावजूद उसका खर्च काफ़ी बढ़ गया है। उसने अपने दोस्त से शिकायत की कि बेंगलुरु में किराए बहुत ज्यादा हैं, मकान मालिक 3-4 महीने का डिपॉज़िट मांगते हैं, और ट्रैफिक की वजह से यात्रा का खर्च भी काफी बढ़ जाता है। उसने यहां तक कहा कि वह पुणे का "15 रुपये वाला वडा पाव" तक मिस करता है क्योंकि वहां खर्चे कम थे और बचत ज्यादा होती थी।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस पोस्ट के बाद लिंक्डइन पर बहस छिड़ गई। कई यूज़र्स ने पुणे की सादगी और कम खर्चीली लाइफस्टाइल की तारीफ की, जबकि कुछ लोगों ने बेंगलुरु को बेहतर बताया। एक यूज़र ने लिखा, "मैं कम पैसे कमा रहा हूं लेकिन बेंगलुरु में खुश हूं, क्योंकि यह सब मैनेजमेंट पर निर्भर करता है।" वहीं, एक अन्य यूज़र ने मुंबई से तुलना करते हुए कहा कि मुंबई के मुकाबले बेंगलुरु में किराया महंगा है, लेकिन बाकी चीज़ें किफायती हैं।