पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ड्राई डे के बावजूद एक पब में देर रात शराब बेचने का मामला सामने आया है। यरवदा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि कल्याणी नगर स्थित ‘बॉलर’ नाम के पब में शराब परोसी जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करीब 1:10 बजे पब में छापा मारा। जांच में पाया गया कि वहां शराब बेची जा रही थी, जो ड्राई डे के नियमों का उल्लंघन है।
पुलिस ने पब प्रबंधक रेमंड डिसूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने कल्याणी नगर और बंड गार्डन इलाके के 5-6 पबों में भी छापेमारी की।
अधिकारियों का कहना है कि ऐसे दिनों में शराब बिक्री पर पूरी तरह रोक है, और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।