पुणे न्यूज डेस्क: पुणे की गुलटेकड़ी मंडी में रविवार को आवक कम रहने के कारण सब्जियों की कीमतों में तेजी देखने को मिली। सातारी अदरक, भिंडी, टमाटर, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च और मटर के दामों में 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अन्य फलों और सब्जियों की कीमतें फिलहाल स्थिर बनी हुई हैं। व्यापारी मान रहे हैं कि दशहरे के चलते फूलों की कीमतों में भी उछाल आ सकता है।
बारिश के चलते फलों की मांग में कमी आई है। इसके बावजूद राज्य के विभिन्न हिस्सों और बाहर के राज्यों से करीब 80 ट्रक फल-सब्जियां गुलटेकड़ी मंडी पहुंचीं। इनमें कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश से हरी मिर्च, गाजर, गोभी और शेवगा की आपूर्ति हुई। वहीं तमिलनाडु से तोतापुरी कैरी और कर्नाटक से बेवड़ा आया। इंदौर, आगरा और स्थानीय क्षेत्रों से आलू की बड़ी खेप पहुंची।
स्थानीय क्षेत्र से भी भारी मात्रा में आवक दर्ज की गई। इसमें 400 से 500 बोरे सातारी अदरक, 6 से 7 हजार क्रेट टमाटर, 5 से 6 ट्रक भिंडी, 7 से 8 ट्रक फूलगोभी, 7 से 8 ट्रक शिमला मिर्च और 2500 ट्रक आलू शामिल रहे। इसके अलावा मूंगफली, मटर, लाल कहू, गाजर और पत्ता गोभी की भी पर्याप्त मात्रा मंडी में पहुंची।
कीमतों की बात करें तो प्याज 80 से 130 रुपये प्रति 10 किलो, आलू 130 से 220 रुपये और लहसुन 250 से 800 रुपये तक बिका। अदरक सातारी 300 से 600 रुपये और शिमला मिर्च 800 से 1200 रुपये तक पहुंच गई। वहीं मटर 1500 से 2000 रुपये और शेवगा 1000 से 1100 रुपये में बिका। दूसरी ओर फलों में संतरा 150 से 600 रुपये प्रति 10 किलो, अनार 50 से 150 रुपये किलो और सीताफल 15 से 100 रुपये किलो तक रहा।