पुणे न्यूज डेस्क: मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को पुणे से दो और संदिग्धों आदित्य गुडनकर और रफीक शेख को बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 18 हो गई है।
पहले, बुधवार को क्राइम ब्रांच ने पुणे से गौरव अप्पुने (23) को पकड़ा था। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ था कि गौरव ने हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए कई बार अन्य आरोपियों से मुलाकात की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों संदिग्धों को पुणे में ही गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों का नाम प्रवीण लोनकर से जुड़ा हुआ है, जो कथित तौर पर इन दोनों को करीब 30 पिस्टल की गोलियां उपलब्ध करवा चुका था। संदिग्धों को मुंबई लाया गया है और जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक गवाह को 5 करोड़ रुपये की धमकी भरा कॉल आया था। पुलिस ने जानकारी दी थी कि कॉल करने वाला व्यक्ति लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। इस मामले में गवाह की शिकायत पर खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
गवाह ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक अज्ञात कॉलर ने धमकी दी थी। कॉल करने वाले ने पांच करोड़ रुपये की मांग की थी और यह चेतावनी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उसे मार डालेगा।
इस बीच, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा हत्या के मुख्य साजिशकर्ता जीशान अख्तर की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस काम के लिए पुलिस की पांच टीमें काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार राजस्थान से लाए गए थे, और अब तक पांच हथियार जब्त किए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (66) की हत्या 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर की गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है, और गैंग का कहना है कि यह हत्या बाबा सिद्दीकी के सलमान खान से करीबी रिश्तों के कारण की गई।