पुणे न्यूज डेस्क: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में गुरुवार का दिन खास बन गया, जब पहली बार मैच गोल्डन रेड तक पहुंचा। विशाखापत्तनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को कड़ी टक्कर दी और अंत में शानदार जीत दर्ज की। मैच का स्कोर 28-28 पर बराबर होने के बाद फैसला गोल्डन रेड से हुआ, जहां दिल्ली ने बाजी मार ली।
मैच की शुरुआत पुनेरी पलटन ने आक्रामक अंदाज में की। बेहतरीन टैकल के दम पर उन्होंने जल्दी ही 2-0 की बढ़त बना ली। हालांकि, दिल्ली ने भी कप्तान फजल अत्राचली के दमदार टैकल से पलटवार किया। शुरुआती 10 मिनट तक खेल बेहद कांटे का रहा और दोनों टीमों ने एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दी।
पहले टाइम आउट तक दिल्ली ने 8-6 की मामूली बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन पुनेरी पलटन ने सुपर टैकल के जरिए स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया। हाफ टाइम के आखिरी पलों में आशु मलिक की सुपर रेड ने दिल्ली को फिर बढ़त दिलाई और स्कोर 12-10 कर दिया।
इसके बाद दिल्ली के कप्तान ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बढ़त को और बढ़ाया। टीम ने स्कोर 18-11 तक पहुंचा दिया। हालांकि पलटन ने कुछ अंक वापस जरूर हासिल किए, लेकिन हाफ टाइम तक दबंग दिल्ली 18-13 से आगे रही।