पुणे न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे जिले के लोनी खलबोर गांव में मुहर्रम के मौके पर कुछ बैनरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इन बैनरों में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और पूर्व नेता रुहोल्ला खुमैनी की तस्वीरें थीं, साथ ही ईरान का झंडा भी लगा हुआ था। यह बैनर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए थे, जिससे स्थानीय स्तर पर हलचल मच गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इन बैनरों को लेकर सबसे पहले बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। उनका कहना था कि यह भारत में विदेशी राजनीतिक और धार्मिक प्रचार का मामला है। कई बार पुणे नगर निगम से इस मुद्दे की शिकायत की गई, जिसके बाद आखिरकार निगम अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से बैनर हटवा दिए।
पुलिस जांच में सामने आया कि इन बैनरों के लिए किसी तरह की आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई थी। जिस समूह ने ये बैनर लगाए थे, उन्हें नोटिस जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह के बैनर लगाना नियमों के खिलाफ है।
बैनर हटाए जाने के बाद फिलहाल गांव में स्थिति शांत बनी हुई है। हालांकि, यह मामला स्थानीय स्तर पर संवेदनशील बना हुआ है क्योंकि बीते कुछ वर्षों से वहां कुछ ईरानी नागरिक भी रह रहे हैं, जो अक्सर ईरान समर्थक विचार खुलकर रखते हैं। पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और हालात पर नजर रखी जा रही है।