पुणे न्यूज डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है और इस बार महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने देशभर में टॉप कर पहला स्थान हासिल किया है, जबकि हरियाणा की हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरी रैंक महाराष्ट्र के पुणे के अर्चित डोंगरे ने पाई है, जो राज्य के टॉपर भी हैं। कुल 1009 उम्मीदवारों को इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता मिली है।
इस वर्ष UPSC ने कुल 1132 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी, जिनमें IAS, IPS और IFS जैसी सेवाएं शामिल थीं। चयनित उम्मीदवारों में 335 सामान्य वर्ग, 109 ईडब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी और 87 एसटी वर्ग के हैं। अर्चित डोंगरे के अलावा महाराष्ट्र से तेजस्वी देशपांडे ने 99वीं और अंकिता पाटील ने 303वीं रैंक हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया है।
अर्चित डोंगरे की सफलता की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने इंजीनियरिंग के बाद एक आईटी कंपनी में काम किया, लेकिन कुछ बड़ा करने की चाह में नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। पिछले साल वह 153वीं रैंक के साथ आईपीएस बने और फिलहाल ट्रेनिंग पर हैं। इस बार दोबारा परीक्षा देकर उन्होंने तीसरी रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से कुछ भी संभव है।