पुणे न्यूज डेस्क: प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 में ऊना जिले के खिलाड़ी विशाल भारद्वाज ने एक बार फिर अपनी धाक जमाई है। इस बार उन्हें पुनेरी पलटन टीम ने 13 लाख रुपये में खरीदा है। खास बात ये है कि इसी टीम के कोच इस बार डीएसपी ऊना अजय ठाकुर होंगे, जो खुद कबड्डी की दुनिया का बड़ा नाम रह चुके हैं।
विशाल भारद्वाज प्रो कबड्डी लीग में आठवीं बार सिलेक्ट हुए हैं, जो खुद में एक बड़ी उपलब्धि है। यूउनके लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, भाजपा मंडलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार और भाजयुमो अध्यक्ष रुपिंद्र सिंह देहल ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और भविष्य के लिए बधाई भी दी है।
विशाल इससे पहले भी प्रो कबड्डी में कई बार खेल चुके हैं और सीजन 6 में तेलुगू टाइटंस के कप्तान भी रह चुके हैं। डिफेंडर के तौर पर खेलने वाले विशाल का डिफेंस काफी मजबूत माना जाता है। वह हर सीजन में अपनी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं।
अब तक विशाल भारद्वाज प्रो कबड्डी में 110 मैच खेल चुके हैं और 370 टैकल प्वाइंट अपने नाम कर चुके हैं। उनकी यही कामयाबी उन्हें हर सीजन में एक मजबूत दावेदार बनाती है। इस बार भी प्रशंसकों को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।