पुणे न्यूज डेस्क: सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पीटीई लिमिटेड (क्यूब हाईवेज) ने अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के पुणे-सतारा टोल रोड (पीएसटीआर) प्रोजेक्ट में 100% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील का एंटरप्राइज वैल्यू करीब 2000 करोड़ रुपये आंका गया है। डील की खबर के बाद शुक्रवार को बीएसई पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 4% से ज्यादा गिरकर 289.50 रुपये पर बंद हुआ।
पीएस टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड (SPV) इस प्रोजेक्ट को संचालित करती है। डील पूरी होने पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को करीब 600 करोड़ रुपये इक्विटी प्रोसीड्स मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपने कोर बिजनेस में भविष्य की ग्रोथ योजनाओं पर करेगी। इसके अलावा यह ट्रांजैक्शन कंपनी के कंसॉलिडेटेड डेट को 1400 करोड़ रुपये तक घटा देगा, जिससे बैलेंस शीट और मजबूत होगी। कंपनी ने कहा है कि स्टैंडअलोन बेसिस पर वह जीरो डेट पोजिशन बनाए रखेगी।
यह प्रोजेक्ट पुणे और सतारा के बीच करीब 140 किलोमीटर लंबे छह लेन एक्सप्रेसवे के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए बनाया गया था। इसे बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (टोल) मॉडल पर तैयार किया गया और अक्टूबर 2010 से इस पर टोल वसूली शुरू हुई थी। उम्मीद है कि यह डील इसी महीने के आखिर तक पूरी हो जाएगी। साल 2020 में भी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपना दिल्ली-आगरा टोल रोड एसेट क्यूब हाईवेज को 3600 करोड़ रुपये में बेचा था। कंपनी फिलहाल सात टोल रोड एसेट्स का विविध पोर्टफोलियो ऑपरेट कर रही है।
अगर शेयर बाजार की बात करें तो रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों पर पिछले एक महीने में 23% से अधिक दबाव आया है। वहीं, साल की शुरुआत से अब तक इसमें 9% की गिरावट देखी गई है। हालांकि, छह महीने में शेयर 20% चढ़ा है और पिछले एक साल में इसमें 23% की तेजी आई है। लंबी अवधि देखें तो पिछले पांच साल में इस स्टॉक ने करीब 845% का रिटर्न दिया है।