पुणे न्यूज डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के पुणे स्थित मावल इलाके के फार्म हाउस में चोरी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, संगीता को इस वारदात का तब पता चला जब वो चार महीने बाद फार्म हाउस पहुंचीं। उन्हें वहां का मुख्य गेट टूटा हुआ मिला और अंदर जाकर देखा तो टीवी, फ्रिज, बिस्तर जैसे कई घरेलू सामान गायब थे। यहां तक कि सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे।
संगीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने पिता की तबीयत के कारण लंबे समय से फार्म हाउस नहीं जा पाई थीं। जब वह अपनी दो नौकरानियों के साथ वहां पहुंचीं, तो उन्होंने पाया कि ऊपरी मंजिल बुरी तरह से तहस-नहस थी। बिस्तर टूटे पड़े थे और कई कीमती सामान या तो चोरी हो चुके थे या तोड़फोड़ में नष्ट हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि मौके पर जांच टीम भेज दी गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जैसे ही आकलन पूरा होगा, मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज भी जांच के लिए खंगाले जाएंगे ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।
संगीता बिजलानी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और 1988 में फिल्म 'कातिल' से फिल्मों में कदम रखा था। उन्हें 'त्रिदेव', 'हथियार' और 'योद्धा' जैसी फिल्मों से पहचान मिली। टीवी पर भी उन्होंने काम किया और प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाई। हालांकि, अब वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। वह अपने करियर से ज्यादा सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रही हैं।