पुणे न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे को अश्लील कॉल और मैसेज भेजने के मामले में एक 25 साल के युवक अमोल काले को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लगातार फोन और आपत्तिजनक मैसेज भेजकर उन्हें परेशान किया, जिसके बाद बीजेपी की सोशल मीडिया टीम के सदस्य निखिल भामरे ने नरीमन पॉइंट स्थित पार्टी कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के बाद मुंबई की नोडल साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमोल काले को पुणे से गिरफ्तार किया और उसे पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया। पूछताछ में उसने मुंडे को कॉल करने की बात स्वीकार की है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 78 और 79 के अलावा आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल यह भी जांच जारी है कि क्या इस मामले में और लोग भी शामिल थे या फिर आरोपी की मंशा कुछ और थी। पुलिस साइबर क्राइम की हर कड़ी को खंगाल रही है।