पुणे न्यूज डेस्क: मुंबई के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने हाल ही में ड्रग्स तस्करी पर बड़ा प्रहार करते हुए 10.3 करोड़ रुपये की नशीली खेप जब्त की है. यह कार्रवाई पुणे एयरपोर्ट और मुंबई में दो अलग-अलग ऑपरेशन के तहत की गई, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो विदेश से लौटे यात्री और एक रिसीवर शामिल है, जो इस खेप को रिसीव करने वाला था.
DRI की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बैंकॉक से पुणे पहुंचे दो यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोका और उनके सामान की तलाशी ली. इस दौरान उनके बैग से 9.86 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ. यह हाई क्वालिटी का गांजा है, जिसे खास तकनीक से उगाया जाता है. इसे एयरटाइट पाउच में छिपाकर लाया गया था, ताकि स्कैनर से बचा जा सके.
इसके बाद DRI ने मुंबई में एक और ऑपरेशन चलाया, जिसमें पकड़े गए यात्रियों से जुड़े रिसीवर को गिरफ्तार किया गया. उसके ठिकाने से 478 ग्राम ड्रग्स, जिसमें हाइड्रोपोनिक वीड और हशीश शामिल थे, बरामद हुए. यह व्यक्ति पुणे एयरपोर्ट पर पकड़ी गई नशीली खेप को रिसीव करने की तैयारी में था.
तीनों आरोपियों को NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह ड्रग्स सिंडिकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हो सकता है और मामले की जांच अभी जारी है. फिलहाल आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि हाइड्रोपोनिक वीड जैसे नशीले पदार्थ युवा वर्ग को टारगेट कर सप्लाई किए जाते हैं, जो आमतौर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या पार्टी कल्चर में लोकप्रिय हैं.