पुणे न्यूज डेस्क: पुणे के अंबेगांव इलाके में एक शख्स को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने पांच लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया। ठगी की शुरुआत एक ऑनलाइन विज्ञापन से हुई, जिसमें आईपीओ में बड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया था। इसके बाद पीड़ित को एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया, जहां एडमिन ने एक लिंक भेजा और जरूरी दस्तावेज मांगे। पीड़ित ने भरोसे में आकर अपने PAN और आधार की जानकारी दी और रकम ट्रांसफर कर दी।
हालात तब बिगड़े जब पीड़ित ने पैसे वापस निकालने की कोशिश की। ग्रुप के लोगों ने अलग-अलग बहाने बनाकर और पैसे मांगने शुरू कर दिए। तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने तुरंत पुलिस से शिकायत की। पुणे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, ये मामला पूरी तरह साइबर फ्रॉड का है और आरोपी फिलहाल फरार हैं।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निवेश के नाम पर ठग आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। ठग योजनाबद्ध तरीके से WhatsApp जैसे माध्यमों से भरोसा जीतते हैं और फिर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं। यह साइबर क्राइम अब शहरों से निकलकर छोटे कस्बों तक भी फैल रहा है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी निवेश के ऑफर को आंख मूंदकर स्वीकार न करें। किसी अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और अपने बैंक या निजी दस्तावेजों की जानकारी कभी भी साझा न करें। इस तरह की घटनाएं सिर्फ सबक नहीं, चेतावनी हैं कि थोड़ी सी चूक लाखों का नुकसान कर सकती है।