पुणे न्यूज डेस्क: पुणे ज़िले के रांजणगांव इलाके से एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां खंडाले गांव में एक घर के पास महिला और उसके दो छोटे बच्चों के अधजले शव बरामद किए गए हैं। ये इलाका पुणे-अहिल्यानगर हाईवे से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस को आशंका है कि तीनों की बेरहमी से हत्या कर शवों को जलाने की कोशिश की गई है।
पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11 बजे सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां तीनों के अधजले शव पड़े मिले। महिला की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच आंकी जा रही है, जबकि बच्चों की उम्र क्रमश: चार और डेढ़ साल के आसपास लग रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और गुमशुदगी के मामलों की जांच की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से शवों को आग के हवाले किया और किसी ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हर एंगल से तफ्तीश शुरू कर दी है। स्थानीय क्राइम ब्रांच और रांजणगांव पुलिस मिलकर इस मामले की पड़ताल कर रही हैं।
जांच के दौरान पुलिस को शक है कि महिला और बच्चों की हत्या किसी दूसरी जगह की गई और फिर शवों को यहां लाकर जलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम फॉरेंसिक सबूत जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतकों का पोस्टमार्टम रविवार शाम को कराया गया और जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हैं।