पुणे न्यूज डेस्क: पुणे के कोथरुड और पिंपले सौदागर में दो अलग-अलग मामलों में साइबर ठगों ने दो लोगों से कुल 80 लाख रुपये की ठगी कर ली। कोथरुड के रहने वाले एक 41 वर्षीय इंजीनियरिंग कंपनी के मालिक की मुलाकात एक महिला से डेटिंग ऐप पर हुई थी। बातचीत के दौरान महिला ने उन्हें फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने को कहा और बताया कि वह पिछले तीन सालों से इसमें अच्छा मुनाफा कमा रही है। महिला ने फरवरी में एक लिंक भेजा, जिससे रजिस्ट्रेशन कर पीड़ित ने शुरुआत में 20 हजार रुपये निवेश किए और 2,200 रुपये का मुनाफा भी निकाला।
इस शुरुआती लाभ के बाद पीड़ित ने महिला के कहने पर और भी पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिए। मार्च तक उसने 48 लाख रुपये निवेश कर दिए और स्क्रीन पर उसे दिखाया गया कि उसने 53 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है। लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो महिला ने बैंक चार्ज के नाम पर और 13 लाख रुपये मांगे। इस पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने महिला से बात करना बंद कर दिया।
कोथरुड पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने कुल 17 बार में पैसे ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने उसके बैंक से लेन-देन की डिटेल्स मांगी हैं ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके। यह पूरा मामला साइबर ठगी का है जिसमें लोगों को चकमा देकर ट्रेडिंग के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं।
दूसरी घटना सांगवी इलाके की है, जहां एक 55 वर्षीय प्राइवेट कंपनी के अधिकारी से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 32 लाख रुपये ठग लिए। मई से 4 जून के बीच पीड़ित ने ठगों द्वारा दिए गए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। जब उसे अंदाजा हुआ कि वह ठगा जा चुका है, तब जाकर उसने सोमवार को सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।