पुणे न्यूज डेस्क: पुणे जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में यातायात की बढ़ती समस्या से निजात दिलाने के लिए महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने एक अहम कदम उठाया है। हाल ही में मंत्रिमंडल ने पुणे जिले के एक प्रमुख हाईवे को अपग्रेड करने की मंजूरी दी है, जिससे इन क्षेत्रों में यातायात संपर्क बेहतर होगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 4 लेन की एक एलिवेटेड रोड और 6 लेन की सड़क बनाने की योजना है, जो ट्रैफिक को सुगम बनाएगी और जाम की समस्या को कम करेगी।
इस परियोजना को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास प्राधिकरण (MIDC) ने तैयार किया है, जिसे इस साल जनवरी में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के रूप में मंत्रिमंडल को प्रस्तुत किया गया था और अब उसे मंजूरी मिल चुकी है। यह परियोजना तालेगांव, चकन और शिक्रपुर क्षेत्रों में नेशनल हाईवे के विकास पर आधारित है, जिसका उद्देश्य इन क्षेत्रों से होने वाली ट्रैफिक जाम को समाप्त करना है। इसे महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने ₹6,499 करोड़ की मंजूरी दी है, जिससे यह परियोजना एक बड़ी पहल बन गई है।
यह परियोजना 53.2 किलोमीटर लंबी होगी और इसे नेशनल हाईवे 48 (मुंबई-पुणे हाईवे) से नेशनल हाईवे 753 (पुणे-संभाजीनगर हाईवे) से जोड़ा जाएगा। फिलहाल इस मार्ग पर 2 लेन की सड़क है, जिस पर रोजाना 40,800 यात्री गाड़ियां चलती हैं। इस परियोजना के विस्तार से ट्रैफिक का बहाव तेज होगा और यह पुणे शहर से जुड़ने वाला एक अहम मार्ग साबित होगा।