पुणे न्यूज डेस्क: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर शान यानी शांतनु मुखर्जी और उनकी पत्नी राधिका मुखर्जी ने पुणे के प्रभाचीवाड़ी इलाके में 10 करोड़ रुपये की शानदार प्रॉपर्टी खरीदी है। यह डील मार्च 2025 में रजिस्टर की गई थी, जिसकी जानकारी स्क्वायर यार्ड्स द्वारा रिव्यू किए गए प्रॉपर्टी दस्तावेजों से सामने आई है। इस प्लॉट-प्लस-बंगले की खास बात ये है कि यह करीब 0.4 हेक्टेयर में फैला है और इसका बिल्ट-अप एरिया 5,500 स्क्वायर फीट का है। प्रॉपर्टी खरीदते वक्त कपल ने करीब 50 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी दी।
जहां एक तरफ ये आलीशान बंगला सिंगर के रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट को दिखाता है, वहीं दूसरी ओर अभी तक शान की तरफ से इस डील पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रभाचीवाड़ी, पुणे जिले के मावल तालुका में आता है और अपनी शांत, खुली और हरियाली से भरी लोकेशन के लिए जाना जाता है। यह एरिया कई अहम हाईवे और खासकर मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी प्रीमियम नजर आता है।
शान पिछले दो दशकों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं और उन्होंने कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज़ दी है जैसे "कल हो ना हो", "चांद सिफारिश", "साजनजी घर आए" और "दस बहाने"। अब वह उन सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं जो म्यूजिक के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी अपनी पकड़ मज़बूत बना रहे हैं।