पुणे न्यूज डेस्क: भारत में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से एक ऑफिस बनने जा रहा है। यह ऑफिस पुणे के कोरेगांव पार्क के पास बनाया जाएगा। अब तक भारत में ट्रंप ब्रांड से रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी तो मौजूद थी, लेकिन कमर्शियल प्रॉपर्टी की शुरुआत पहली बार हो रही है। ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने करीब 10 साल पहले भारत के लग्जरी हाउसिंग मार्केट में एंट्री की थी, और अब वे पुणे में ‘ट्रंप वर्ल्ड सेंटर’ की शुरुआत कर कमर्शियल मार्केट में भी कदम रखने जा रहे हैं।
ट्रंप के इंडिया पार्टनर ट्रिबेका डेवलपर्स के कल्पेश मेहता ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पुणे के डेवलपर कुंदन स्पेसेस के साथ मिलकर दो कमर्शियल टावर बनाए जाएंगे, जिनसे कंपनी को करीब 289 मिलियन डॉलर की कमाई की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट का दायरा 16 लाख वर्ग फुट में फैला होगा, जिसमें 27 से ज्यादा फ्लोर के दो कांच के टावर बनाए जाएंगे। एक टावर में ऑफिस बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि दूसरे टावर में ऑफिस स्पेस किराए पर दिया जाएगा, जिससे अलग-अलग तरह के बिजनेस की जरूरतें पूरी की जाएंगी।
ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के एग्जीक्यूटिव वीपी एरिक ट्रंप ने कहा कि भारत ने ट्रंप ब्रांड को हमेशा पसंद किया है। शानदार रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के बाद भारत में पहला कमर्शियल प्रोजेक्ट शुरू करना गर्व की बात है। इससे पहले अगस्त 2014 में डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई में लोढ़ा ग्रुप के साथ मिलकर 75 मंजिला लग्जरी 'ट्रंप टावर' का उद्घाटन किया था, जो काफी सफल रहा था। अब ट्रंप कंपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी में भी अपनी उपस्थिति मजबूत करने जा रही है।