ताजा खबर
धर्मा प्रोडक्शंस ने पूरी की सनी संसकारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग, सेट की होली तस्वीरों के साथ रिलीज...   ||    नेता और अभिनेता ज्ञान से साथ सलमान खान ने किया बिग बॉस 19 के नए "डेमोक्रेसी थीम" वाले घर का उद्घाटन!   ||    क्या राखी सावंत करेंगी बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री? वायरल ऑडियो क्लिप से मचा हड़कंप   ||    द बैंड्स ऑफ़ बॉलीवुड से बदली सी हवा का सांग रिलीज़ हुआ   ||    'द ट्रायल सीजन 2' और 'जॉली एलएलबी 3' के बीच कोई टकराव नहीं काजोल ने साफ़ किया!!   ||    प्रियदर्शन की फिल्म हैवान में अक्षय कुमार और सैफ अली खान नज़र आएंगे, शूटिंग शुरू हुई!!   ||    ट्रंप के टैरिफ का विरोध करने वाले पूर्व NSA के घर FBI का छापा, भारत पर सख्त रुख की आलोचना से चर्चा म...   ||    यूक्रेन से युद्ध पर रूस का बड़ा ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप ने भी लिया यूटर्न, पुतिन-जेलेंस्की की मीटिंग पर ...   ||    कौन हैं भारत में अमेरिका के नए एंबेसडर सर्जियो गोर? जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने किया नियुक्त, क्या ब...   ||    टिकटॉक पर अमेरिका में क्यों लगा है बैन? डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाई प्रतिबंध की समयसीमा   ||   

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में विकास और आतंकवाद पर कड़ा संदेश दिया, देश को मिला दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल, जानिए पूरा मामला

Photo Source :

Posted On:Friday, June 6, 2025

मुंबई, 06 जून, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का दौरा किया, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनका पहला दौरा था। इस दौरान उन्होंने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया और तिरंगा दिखाकर इसका लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के पहले केबल स्टे रेलवे ब्रिज ‘अंजी ब्रिज’ का भी उद्घाटन किया। इसके बाद कटरा रेलवे स्टेशन पर उन्होंने कश्मीर को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अब कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह सफर जो पहले सड़क मार्ग से 8 से 10 घंटे में पूरा होता था, अब लगभग तीन घंटे में पूरा हो सकेगा। चिनाब ब्रिज की ऊंचाई नदी तल से 359 मीटर है जो एफिल टॉवर से भी 29 मीटर ऊंचा है। इसकी लंबाई करीब सवा किलोमीटर है और निर्माण पर 1486 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस ब्रिज को 2003 में मंजूरी मिली थी लेकिन इसके पूरा होने में 22 साल लग गए। वहीं अंजी ब्रिज नदी तल से 331 मीटर ऊंचाई पर बना है और इसमें 1086 फीट ऊंचा एक टावर है, जो करीब 77 मंजिला इमारत के बराबर है। इसकी कुल लंबाई 725.5 मीटर है और 472.25 मीटर हिस्सा केबल्स के सहारे खड़ा है।

पीएम मोदी ने अपने कटरा संबोधन में पाकिस्तान, आतंकवाद और कश्मीर के टूरिज्म का जिक्र करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से हमारा पड़ोसी देश मानवता का विरोधी है, मेलजोल का विरोधी है। उसने 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हमला किया, वह कश्मीरियत और इंसानियत पर हमला था। उन्होंने बताया कि भारत ने 6 मई को पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के ठिकानों को खत्म कर दिया गया। पीएम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई, पर्यटन और आमदनी को रोकने की कोशिश की। लेकिन जम्मू-कश्मीर की अवाम ने इसका डटकर मुकाबला किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने आतंकवाद को अपनी नियति मान लिया था लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। युवा नई उम्मीदों और सपनों के साथ आगे बढ़ रहा है। जम्मू-कश्मीर को फिल्मों और खेलों का हब बनने की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। अमरनाथ यात्रा और ईद के बीच का उत्सव दर्शाता है कि यहां की जनता डरने वाली नहीं है। पीएम ने कहा कि देश की जनता जम्मू-कश्मीर के साथ मजबूती से खड़ी है। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल भाजपा-एनडीए सरकार ने गरीब कल्याण को समर्पित किए हैं। उज्ज्वला योजना से धुएं से मुक्ति मिली, आयुष्मान योजना से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिला, स्वच्छ भारत मिशन से 12 करोड़ शौचालय बने और जल जीवन मिशन के जरिए 12 करोड़ घरों तक पानी पहुंचा।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अब IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थान हैं, कैंसर अस्पताल बन रहे हैं और मेडिकल कॉलेजों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने रियासी को मिलने वाले नए मेडिकल कॉलेज की भी जानकारी दी और बताया कि यह अस्पताल भारत भर के भक्तों द्वारा दिए गए दान से बन रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चिनाब और अंजी ब्रिज जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों की समृद्धि और रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगे। इससे टूरिज्म, व्यापार और इंडस्ट्री को नई रफ्तार मिलेगी। कश्मीर के सेब, सूखे मेवे और हस्तशिल्प देश के विभिन्न हिस्सों तक समय पर पहुंच सकेंगे। पीएम ने बताया कि चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है, जो एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। उन्होंने कहा कि अब लोग इसे देखने आएंगे, यह खुद एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। अंजी ब्रिज भारत का पहला केबल स्टे रेलवे ब्रिज है, जो इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह पुल भारत की ताकत और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं। अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को दो नई ट्रेनें और एक नया मेडिकल कॉलेज मिला है। 4600 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुए प्रोजेक्ट राज्य को नई गति देंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की कई पीढ़ियां रेल कनेक्टिविटी के सपने देखती आई हैं और आज वह सपना पूरा हुआ है।


पुणे और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. punevocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.