ताजा खबर
सिंगर यासर देसाई को लेकर बढ़ी चिंता, वायरल वीडियो ने फैलाई बेचैनी   ||    पुणे में तीसरी मंजिल की ग्रिल में फंसी चार साल की बच्ची, फायर फाइटर ने बचाई जान   ||    अब महाराष्ट्र के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ: मुंबई से नाता तोड़कर नए सफर की शुरुआत   ||    टेक्सास में बाढ़ से 100 से अधिक लोगों की मौत, 26 फीट बढ़ा नदी का जलस्तर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी   ||    ‘हम भारत के साथ सौदा करने के करीब…,’ 14 नए देशों पर टैरिफ के ऐलान के बाद क्या बोले ट्रंप?   ||    पाकिस्तान में एक और तख्तापलट की तैयारी, जरदारी को हटाकर मुनीर बन सकते हैं राष्ट्रपति   ||    ट्रंप ने अब इन 14 देशों में लगाया टैरिफ, लिस्ट में म्यांमार 40 फीसदी टैक्स के साथ सबसे ऊपर   ||    डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाई टैरिफ लागू करने की डेडलाइन, किस देश में कितना टैरिफ? लिस्ट आई सामने   ||    रील के चक्कर में गई जान, बिहार में ट्रेन से गिरा शख्स तो महाराष्ट्र में तालाब में डूबा   ||    ब्रिक्स समिट के बाद स्टेट विजिट के लिए ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा   ||   

आमिर खान और विष्णु विशाल से मिलने अजित कुमार पहुंचे

Photo Source :

Posted On:Wednesday, December 6, 2023

हाल ही में आमिर खान और विष्णु विशाल को चेन्नई में आए चक्रवाती तूफान से सुरक्षित निकाला गया था, और आज दोनों से मिलने के लिए तमिल एक्टर अजीत कुमार भी पहुंचे जिन्होंने दोनों की मदद की और तीनों की तस्वीर भी सामने आई है।

चक्रवाती तूफान मिचौंग के बाद चेन्नई में हुई मूसलाधार बारिश में मंगलवार को फंसने वाली हस्तियों में साउथ एक्टर विष्णु विशाल और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी फंस गए थे। जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। इस बीच, तमिल एक्टर अजीत कुमार ने दोनों से मुलाकात की है। साथ ही तीनों की तस्वीर भी सामने आई है।

साउथ एक्टर विष्णु विशाल ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर इस बारे में जानकारी दी। उनके साथ आमिर खान और अजीत कुमार नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'जब हमारे दोस्त ने देखा कि हम मुश्किल वक्त में हैं तो अजीत सिह तुरंत हमसे मिलने आए। उन्होंने हमारी मदद की। ट्रेवल से जुड़ी सारी चीजें मैनेज की। लव यू अजीत सर।'

मंगलवार को विष्णु विशाल ने ही पोस्ट करके बताया था कि वह चैन्नई में आए तूफान से खासा परेशान है। उनके घर में भी पानी घुस गया है। उन्होंने मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद दमकलकर्मियों ने एक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाए गए लोगों में से एक आमिर खान भी हैं।

आमिर खान पिछले कुछ समय से चेन्नई में एक होटल में रह रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि वह यहां शूटिंग के लिए आए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वह मां का इलाज करवाने के लिए आए हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है।


पुणे और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. punevocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.