पुणे न्यूज डेस्क: रामनवमी के मौके पर पुणे के तालेगांव दाभाड़े गांव में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मल्लखंभ पर कलाबाजी करते हुए आग उगलने का स्टंट कर रहे 20 साल के शिवम सुधीर कसार का चेहरा आग की चपेट में आ गया। भीड़ के सामने हुआ ये हादसा लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शिवम जलती मशालों के साथ मल्लखंभ पर चढ़ा था और जैसे ही उसने ज्वलनशील तरल फूंका, आग पलटकर सीधे उसके चेहरे पर लगी। संतुलन खोने के बाद वह मल्लखंभ से नीचे गिर गया। घबराई भीड़ तुरंत मदद के लिए दौड़ी और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
शुरुआत में मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिवम के खिलाफ आईपीसी की धारा 287 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कलाकार की तबीयत अब स्थिर है।