पुणे न्यूज डेस्क: यह घटना बुधवार दोपहर की है, जब पुणे से लखनऊ जा रही पुणे एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही लखनऊ की रहने वाली महिला सरिता की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सरिता अपने पति ओमप्रकाश सिंह और बेटी के साथ यात्रा कर रही थीं। घटना उस वक्त हुई जब सरिता बाथरूम के लिए उठीं और ट्रेन से गिर गईं। उनके पति ने जब उन्हें देर तक न लौटते देखा, तो उन्हें चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू की।
ट्रेन जैसे ही एट-भुआ सेक्शन के सोमई हरदोई गूजर क्रॉसिंग नंबर 172 के पास पहुंची, तभी दोपहर करीब 1.40 बजे सरिता ट्रेन से नीचे गिर गईं। इसकी सूचना ओमप्रकाश सिंह ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर दी। ट्रेन तब तक उरई स्टेशन पहुंच चुकी थी। सूचना पर आरपीएफ और सिविल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
कुछ समय बाद महिला का शव सोमई हरदोई क्रॉसिंग के पास से बरामद किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर डीपी सिंह के अनुसार, मृतका की पहचान योगीपुरम, हरदोई रोड, लखनऊ निवासी सरिता (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। वे कोच नंबर बी-3 की सीट संख्या 33 पर सफर कर रही थीं। पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा।
ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वे अपने पुत्र से मिलने पुणे गए थे, जो वहां नौकरी करता है। वापसी के दौरान यह हादसा हो गया। सरिता ने झांसी स्टेशन तक अपने परिवार के साथ खाना खाया था और सब अपनी-अपनी सीटों पर आराम कर रहे थे। यह हादसा कब और कैसे हुआ, इसका ठीक-ठीक अंदाजा नहीं लग पाया, लेकिन प्राथमिक जांच में यह हादसा ट्रेन से गिरने का मामला लग रहा है।