पुणे न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में तीन अहम फैसलों पर मुहर लगाई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि इन फैसलों में पुणे मेट्रो के विस्तार, झारखंड के झरिया में अंडरग्राउंड कोल फायर से जुड़ी योजना और आगरा में इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर की स्थापना शामिल है। पुणे मेट्रो विस्तार के लिए 3626 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जिससे शहर के ट्रैफिक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मज़बूती मिलेगी।
दूसरा बड़ा फैसला झारखंड के धनबाद जिले के झरिया इलाके में लंबे समय से चल रही भूमिगत कोयले की आग से जुड़ा है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 5940 करोड़ रुपये के संशोधित झरिया मास्टर प्लान को मंजूरी दी है। इस प्लान के तहत प्रभावित परिवारों का पुनर्वास किया जाएगा और उन्हें बेहतर जीवन जीने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
संशोधित मास्टर प्लान में सिर्फ पुनर्वास ही नहीं, बल्कि इन परिवारों की आर्थिक आत्मनिर्भरता को ध्यान में रखते हुए आजीविका के साधनों पर भी ज़ोर दिया गया है। इसके तहत स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे और आय बढ़ाने के नए मौके भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि लोग नई जगहों पर खुद को स्थापित कर सकें।
तीसरा फैसला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से जुड़ा है। सरकार ने यहां 111 करोड़ रुपये की लागत से एक इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर (आलू अनुसंधान केंद्र) स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह सेंटर कृषि क्षेत्र में आलू से जुड़ी तकनीक और उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करेगा और किसानों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा।