पुणे न्यूज डेस्क: गुरुवार को मुंबई और दिल्ली जाने वाली दो अहम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जिससे इन रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने फैजाबाद, गोंडा और गोरखपुर जैसे दूसरे स्टेशनों से सफर की कोशिश की, लेकिन वहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा। यात्रियों को इन स्टेशनों तक आने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 12 अप्रैल से 4 मई तक मेगा ब्लॉक चल रहा है, जिसके चलते जिले से होकर गुजरने वाली 24 से ज्यादा ट्रेनें रद्द या डायवर्ट कर दी गई हैं। इससे आसपास के जिलों से आने-जाने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उनका सफर लंबा और थकाऊ हो गया है।
रद्द की गई ट्रेनों में मुंबई जाने वाली 15029 पुणे एक्सप्रेस और दिल्ली जाने वाली 15057 आनंद विहार ट्रेन शामिल हैं। जिन यात्रियों के पास निजी वाहन थे, वे तो गोरखपुर स्टेशन पहुंच गए, लेकिन बाकी लोग रोडवेज की बसों के भरोसे रहे। मेहदावल बाईपास पर जैसे ही बसें रुक रही थीं, वैसे ही सीटें भर जा रही थीं। सबसे ज्यादा भीड़ लखनऊ जाने वालों की रही, जो चारबाग स्टेशन से अपनी ट्रेन पकड़ने निकले।