पुणे न्यूज डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप भले ही राजनीतिक मंच से भारत की अर्थव्यवस्था पर तंज कसते रहे हों, लेकिन उनका कारोबारी नजरिया बिल्कुल अलग कहानी कहता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप परिवार की रियल एस्टेट कंपनी द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने बीते 10 सालों में भारत में अपने कारोबार को तेजी से फैलाया है। खास बात यह है कि उनके पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के बाद से भारत में उनकी उपस्थिति तीन गुना बढ़ी है।
रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में 7 परियोजनाओं से अब तक लगभग 175 करोड़ रुपये की कमाई की है। 2024 में दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने भारतीय साझेदार ट्रिबेका डेवलपर्स के साथ मिलकर गुरुग्राम, पुणे, हैदराबाद, मुंबई, नोएडा और बेंगलुरु में 6 नई परियोजनाओं की घोषणा की। ये परियोजनाएं मिलकर करीब 80 लाख वर्ग फुट का रियल्टी विकास क्षेत्र तैयार करेंगी।
इनमें से पुणे, गुरुग्राम और हैदराबाद में 3 परियोजनाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जबकि 4 पर काम चल रहा है और 3 पूरी हो चुकी हैं। कुल मिलाकर, 2012 में भारत में पहली परियोजना से लेकर मौजूदा समय तक ट्रंप का भारतीय रियल एस्टेट विस्तार लगभग 4 गुना बढ़कर 1.1 करोड़ वर्ग फुट तक पहुंचने वाला है।
दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन निर्माण में प्रत्यक्ष निवेश नहीं करता। यह अपने ब्रांड को लाइसेंस फीस या विकास शुल्क के बदले उपयोग के लिए देता है और परियोजना की बिक्री से 3-5% तक का हिस्सा लेता है। ट्रंप ब्रांड जुड़ने से फ्लैटों की कीमतें भी अधिक होती हैं, जो इसे एक प्रीमियम मार्केटिंग रणनीति बनाती है।