पुणे न्यूज डेस्क: यूपी से मुंबई और पुणे जाने वाले यात्रियों को आने वाले कुछ हफ्तों तक खासा ध्यान देना होगा क्योंकि गोरखपुर रूट पर ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। यह असर शनिवार यानी 12 अप्रैल से शुरू हो रहा है और 5 मई तक चलेगा। इस दौरान गोरखधाम और वैशाली जैसी कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को छोड़कर बाकी लगभग सभी ट्रेनें या तो रद्द रहेंगी, डायवर्ट की जाएंगी या फिर शॉर्ट टर्मिनेट होंगी।
रेलवे ने जानकारी दी है कि 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्री-एनआई का काम होगा और इसके बाद 27 अप्रैल से 3 मई तक इंटरलॉकिंग (एनआई) का कार्य किया जाएगा। इस ब्लॉक के बाद ट्रेन संचालन ज्यादा सुगम हो जाएगा, क्योंकि ट्रेनों को अब डोमिनगढ़ या गोरखपुर कैंट जैसी जगहों पर अनावश्यक रोका नहीं जाएगा। मुंबई और पुणे जाने वाली अधिकतर ट्रेनें रद्द रहेंगी, सिर्फ एक ट्रेन को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं ठप रहेंगी। कुशीनगर एक्सप्रेस अब गोमतीनगर से चलाई जाएगी।
कुछ प्रमुख ट्रेनें जो इस अवधि में प्रभावित रहेंगी उनमें शामिल हैं: गोमतीनगर-गोरखपुर (15082/15081) जो 12 अप्रैल से 5 मई तक बंद रहेगी। लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र (12530/12529) 12 अप्रैल से 3 मई तक रद्द रहेगी। रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस (15273) 12 अप्रैल से 3 मई तक और वापसी दिशा की ट्रेन (15274) 13 अप्रैल से 4 मई तक बंद रहेगी। वहीं गोरखपुर-कोलकाता (15048) 13 अप्रैल से 4 मई तक निरस्त की गई है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति चेक जरूर करें।