पुणे न्यूज डेस्क: पुणे जिले के शिरूर तालुका में रविवार रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। न्हावरे-शिक्रापुर राष्ट्रीय महामार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कैलास गायकवाड़ (50), उनकी बेटी गौरी गायकवाड़ (18) और गौरी के मामा गणेश निर्लेकर (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैलास गायकवाड़ की पत्नी दुर्गा गायकवाड़ (45) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
रात करीब आठ बजे कैलास गायकवाड़ परिवार संग तलेगांव से न्हावरे की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है, जबकि घायल दुर्गा गायकवाड़ का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस बीच, महाराष्ट्र के ठाणे में राष्ट्रीय लोक अदालत ने सड़क दुर्घटना में मारे गए एक शिक्षक के परिवार को 95 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। 22 नवंबर 2021 को खड़कपाड़ा इलाके में सुंदरलाल मराठे नामक शिक्षक को एक टेंपो ने कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। लोक अदालत के फैसले के तहत मराठे की बुजुर्ग मां और परिजनों को मुआवजा राशि का चेक सौंप दिया गया है।