पुणे न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे के नारायणगांव इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में नौ लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार टेंपो ने आगे चल रही मिनी वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक बस से जा टकराई।
यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब मिनी वैन नारायणगांव की तरफ जा रही थी। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने वैन को टक्कर मारी, जिसके बाद वैन ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने इस घटना की पुष्टि की है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। फिलहाल, हादसे से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।