पुणे न्यूज डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन से देशभर में गुस्सा है। इसी कड़ी में पुणे के व्यापारियों ने तुर्की से आने वाले ड्राई फ्रूट्स का बहिष्कार शुरू कर दिया है। पहले से ही तुर्की से सेब की खरीद-फरोख्त का बहिष्कार कर रहे पुणे के फल व्यापारी अब ड्राई फ्रूट कारोबारियों के साथ जुड़ गए हैं, जिन्होंने तुर्की के ड्राई फ्रूट्स का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
पुणे मार्केट यार्ड इलाके में ड्राई फ्रूट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने 'देश पहले, व्यापार बाद में' का नारा अपनाते हुए साफ कहा है कि वे तुर्की से आयातित उत्पाद नहीं बेचेंगे। उनका कहना है कि तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन कर गलत कदम उठाया है, इसलिए यह उनका 'व्यापार युद्ध' है। हर साल 100 करोड़ रुपये से अधिक के ड्राई फ्रूट्स आयात करने वाले पुणे के इन व्यापारियों के इस फैसले से तुर्की पर बड़ा आर्थिक असर पड़ने की उम्मीद है।
इस बीच, तुर्की से सेब का बहिष्कार कर रहे पुणे के व्यापारियों को पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका हौसला बरकरार है। व्यापारियों का कहना है कि भारतीय सेना सीमा पर लड़ाई लड़ रही है, तो वे अपने स्तर पर आर्थिक मोर्चे पर तुर्की को सबक सिखाएंगे।
राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी व्यापारियों के इस फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, 'मैं तुर्की सेब पर प्रतिबंध लगाने वाले व्यापारियों को बधाई देता हूं। यह देशभक्ति की निशानी है। पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों की हत्या की है, तुर्की ने उनका समर्थन किया है, ऐसे में इन उत्पादों का बहिष्कार सही कदम है। हमारी पुलिस व्यवस्था ऐसे देशभक्त व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है।'