पुणे न्यूज डेस्क: पुणे के तलेगांव इलाके में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के आतंकवाद सेल (एटीसी) ने यह कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि इन सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पिछले कुछ दिनों से पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की घटनाएं सामने आ रही थीं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के नाम हुसैन शेख, मोनिरुल गाजी और अमीरुल साना हैं। ये लोग तलेगांव एमआईडीसी के नवलख उम्ब्रे इलाके में एक किराए के कमरे में रह रहे थे।
पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी देने वाले ने बताया था कि नवलख उम्ब्रे में पानी की टंकी के पास कुछ बंगाली भाषी लोग किराए के कमरे में रह रहे हैं, जो बांग्लादेशी हो सकते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और फिर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जांच के दौरान पुलिस को उनके पास से भारतीय और बांग्लादेशी दस्तावेज मिले। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पश्चिम बंगाल का जन्म प्रमाण पत्र, ई-लेबर कार्ड, बांग्लादेशी पासपोर्ट और बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र शामिल हैं। यह भी पता चला कि वे बांग्लादेश के सातखिरा जिले के रहने वाले हैं और बांग्लादेश में कई मोबाइल नंबरों पर कॉल कर रहे थे।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये तीनों पिछले चार-पांच साल से भारत में रह रहे थे। पिछले आठ महीनों से ये पुणे के नवलख उम्ब्रे में किराए के कमरे में रहकर एक कंपनी में काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए इनसे पूछताछ कर रही है।