पुणे न्यूज डेस्क: मुजफ्फरपुर से पुणे जाने वाली एसी स्पेशल ट्रेन (नंबर 05289) में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। ट्रेन के एसी कोच में बिजली की आपूर्ति के लिए अस्थायी और बेहद खतरनाक "जुगाड़" सिस्टम अपनाया जा रहा है। लटकते हुए खुले तारों से कोच में बिजली दी जा रही है, जो यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
इस हालात को देखकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री सतीश सिंह ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेलवे अधिकारियों को टैग किया। उन्होंने वीडियो में साफ दिखाया कि किस तरह तारों को बेतरतीब ढंग से लटकाया गया है और उसी से अस्थाई कनेक्शन बनाकर एसी कोच में बिजली पहुंचाई जा रही है। यह देखकर अन्य यात्री भी भयभीत हो गए और इस पर चिंता जताई।
यात्रियों का कहना है कि उन्होंने ट्रेन स्टाफ और टीटीई से इस बारे में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस लापरवाही की वजह से ट्रेन में सफर करना खतरनाक हो गया है। अगर यही हालात बने रहे, तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है।
मामला सामने आते ही सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया है। उन्होंने संबंधित विभाग को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि इस मामले की गहराई से जांच होगी। डीआरएम ने यह भी साफ किया कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस लापरवाही के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।