पुणे न्यूज डेस्क: इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) सीजन 2 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में हुई जब पहला राउंड पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी में आयोजित हुआ। ज़बरदस्त रेसिंग एक्शन और नॉन-स्टॉप थ्रिल के बीच टीम बीबी रेसिंग ने रात के समग्र विजेता का खिताब अपने नाम किया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में रोशनी और जोश के माहौल में इंटरनेशनल और इंडियन राइडर्स ने अपनी रफ्तार से सभी का दिल जीत लिया।
सीजन के ओपनिंग राउंड में बीबी रेसिंग ने टीम स्टैंडिंग में टॉप पोज़िशन हासिल की, जिससे आगे के मुकाबलों का जोश और बढ़ गया। 450cc इंटरनेशनल क्लास में ऑस्ट्रेलिया के मैट मॉस ने बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स की ओर से कावासाकी पर शानदार नियंत्रण दिखाते हुए जीत दर्ज की। वहीं, 250cc इंटरनेशनल क्लास में बीबी रेसिंग के हंटर श्लॉसर (यूएसए) ने होंडा पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए बाज़ी मारी।
250cc इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी में थाईलैंड के बेन हॉलग्रेन ने गुजरात ट्रेलब्लेजर्स की ओर से केटीएम पर शानदार जीत हासिल की। रेस वीकेंड में ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड जैसे देशों के टॉप राइडर्स ने हिस्सा लिया, जिनके साथ भारत के युवा सितारे रुग्वेद बार्गुजे, इक्शान शानभाग और प्रज्वल विश्वनाथ भी नजर आए। 21 देशों के 36 से ज्यादा इंटरनेशनल एथलीट्स की भागीदारी ने भारत को ग्लोबल सुपरक्रॉस टैलेंट का मजबूत मंच बना दिया।
इवेंट में मौजूद राइज मोटोज फैन पार्क ने दर्शकों के अनुभव को और खास बना दिया, जहां लोगों ने इंटरएक्टिव गेम जोन, लाइव म्यूजिक, फूड स्टॉल्स और एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज का मज़ा लिया। स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने न सिर्फ सीजन 2 की रोमांचक शुरुआत देखी, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि भारत में सुपरक्रॉस की दीवानगी अब तेजी से बढ़ रही है।