पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में मेट्रो सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आने वाले वक्त में शहर के किसी भी कोने से एयरपोर्ट तक पहुंचना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा। केंद्र सरकार की एक नई योजना के तहत पुणे मेट्रो के चारों कॉरिडोर को लोहगांव स्थित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़े जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बारे में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने हाल ही में जानकारी दी।
पिछले दिनों पुणे एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी (AAC) की बैठक हुई, जिसमें खुद केंद्रीय मंत्री मोहोल मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब तीन साल बाद हुई इस अहम बैठक में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को लेकर कई जरूरी फैसले लिए गए। सबसे बड़ा फैसला यही रहा कि पुणे मेट्रो के सभी कॉरिडोर एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेंगे ताकि यात्रियों को सफर में सहूलियत हो।
केंद्रीय मंत्री मोहोल ने बताया कि एयरपोर्ट तक मेट्रो कनेक्शन को लेकर महा-मेट्रो, AAI और DGCA से भी बातचीत की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि खडकवस्ला से खरदी तक बनने वाले मेट्रो रूट पर भी एक अलग बैठक हुई, ताकि इस रूट को एयरपोर्ट से बेहतर तरीके से जोड़ा जा सके। अब पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PMC) और महा-मेट्रो को मिलकर इस योजना की डीपीआर यानी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी।
मोहोल ने यह भी स्पष्ट किया कि जब यह योजना पूरी होगी, तब पुणे और पिंपरी-चिंचवड के किसी भी हिस्से से लोग आसानी से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इस मेट्रो कनेक्टिविटी से जहां ट्रैफिक का दबाव कम होगा, वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी एक बड़ी मजबूती मिलेगी। यह प्लान आने वाले समय में पुणे के ट्रैवल सिस्टम को पूरी तरह बदल सकता है।