पुणे न्यूज डेस्क: पुणे से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद पति और पत्नी – दोनों की मौत हो गई। यह मामला 24 अगस्त का है और इसके बाद से अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों हरकत में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि सर्जरी सह्याद्री हॉस्पिटल में 15 अगस्त को हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों मरीजों की जिंदगी खत्म हो गई।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और अस्पताल को नोटिस जारी किया है। विभाग ने अस्पताल से सोमवार सुबह 10 बजे तक पूरी जानकारी देने को कहा है। इसमें मरीज और डोनर से जुड़ी डिटेल, वीडियो रिकॉर्डिंग और उपचार की जानकारी शामिल है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने साफ किया कि घटना की गहन जांच की जाएगी।
परिवार का आरोप है कि अस्पताल की गंभीर लापरवाही के कारण दोनों की जान गई और उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सभी प्रक्रियाएं मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार हुईं और मरीजों को पहले ही सभी संभावित जोखिमों के बारे में समझाया गया था। अस्पताल ने यह भी दावा किया कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
अस्पताल की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक, बापू कोमकर पहले से ही एक हाई-रिस्क पेशेंट थे। सर्जरी के बाद उन्हें कार्डियोजेनिक शॉक हुआ, जबकि पत्नी कमिनी को संक्रमण के चलते सेप्टिक शॉक और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर हो गया। अस्पताल ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए शोक व्यक्त किया और कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।