पुणे न्यूज डेस्क: शाहपुर पटोरी और आसपास के लोगों के लिए रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। अब यहां से पहली बार सीधे बेंगलुरु और पुणे के लिए ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। सोनपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि दोनों नई मेल ट्रेनों का ठहराव शाहपुर पटोरी स्टेशन पर भी होगा, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।
बेंगलुरु के लिए गाड़ी संख्या 22352/22351 एसएमभीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को सहरसा तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन बेंगलुरु से चलकर पाटलिपुत्र होते हुए शाहपुर पटोरी से गुजरेगी और सहरसा तक जाएगी। वहीं, वापसी में भी यह ट्रेन सहरसा से शाहपुर पटोरी होकर बेंगलुरु पहुंचेगी। इस रूट पर सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर समेत कई स्टेशनों पर इसका ठहराव रहेगा।
दूसरा तोहफा पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए है। गाड़ी संख्या 11401/11402 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस को सुपौल तक बढ़ा दिया गया है। यानी अब यह ट्रेन पुणे से निकलकर दानापुर होते हुए शाहपुर पटोरी होकर सुपौल तक जाएगी। इसी तरह वापसी में यह सुपौल से होकर दानापुर और शाहपुर पटोरी होते हुए पुणे तक पहुंचेगी। बीच में पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी और सहरसा जैसे बड़े स्टेशनों पर भी इसका स्टॉपेज रहेगा।
इन दोनों ट्रेनों के रूट विस्तार और शाहपुर पटोरी में ठहराव से आम लोगों में खुशी की लहर है। यात्रियों का कहना है कि पहली बार सीधे बेंगलुरु और पुणे तक ट्रेन मिलना बड़ी सुविधा है। अब लोगों को दूसरे शहर जाने के लिए न तो ज्यादा ट्रेनों की तलाश करनी पड़ेगी और न ही बार-बार बदलना होगा।