पुणे न्यूज डेस्क: यहां राहुल गांधी ने पुणे की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट में एक अहम आवेदन दायर किया है। अपने वकील मिलिंद पवार के जरिए दाखिल किए गए इस आवेदन में उन्होंने दावा किया है कि सावरकर परिवार से ताल्लुक रखने वाले सत्यकी सावरकर ने कोर्ट को एक अहम जानकारी छिपाई। राहुल गांधी का कहना है कि सत्यकी केवल विनायक सावरकर के वंशज ही नहीं, बल्कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से भी खून का रिश्ता रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्यकी ने जानबूझकर अपने मातृ पक्ष की जानकारी कोर्ट से छुपाई, जबकि उनके पिता अशोक सावरकर, विनायक सावरकर के भतीजे थे और उनकी मां हिमानी, नाथूराम गोडसे के भाई गोपाल गोडसे की बेटी हैं।
राहुल गांधी की याचिका में कहा गया है कि सत्यकी ने केवल अपने पैतृक पक्ष का वंश-वृक्ष कोर्ट के सामने रखा, लेकिन मातृ पक्ष का जिक्र नहीं किया। इसी वजह से यह महत्वपूर्ण जानकारी कोर्ट के रिकॉर्ड पर नहीं आ सकी कि वह (सत्यकी) गोपाल गोडसे का नाती है। गांधी के अनुसार, यह तथ्य छिपाना कोर्ट के साथ धोखाधड़ी जैसा है और यह पूरी शिकायत को कमजोर कर सकता है। उन्होंने कोर्ट से मांग की कि इस तथ्य पर ध्यान दिया जाए क्योंकि यह केस के निष्कर्ष को प्रभावित कर सकता है।
इसके अलावा, राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि सत्यकी ने जानबूझकर यह भी नहीं बताया कि महात्मा गांधी की हत्या के मामले में विनायक सावरकर भी सह-आरोपी थे। हालांकि वे सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे, लेकिन यह ऐतिहासिक तथ्य है कि सावरकर और गोडसे दोनों ही कट्टर हिंदू राष्ट्र समर्थक थे और उनका नजरिया मुसलमानों और ईसाइयों को लेकर काफी सख्त था। याचिका में गांधी ने बताया कि गांधीजी की हत्या की साजिश के पीछे यही सोच थी कि वे विभाजन के समय मुस्लिम समुदाय के प्रति 'उदार' थे।
आवेदन में आगे बताया गया कि सावरकर ने हिंदू राष्ट्रवाद को बढ़ावा देते हुए मुसलमानों को सेना और प्रशासनिक सेवाओं में कम शामिल करने की वकालत की थी। याचिका में उनकी किताब 'भारतीय इतिहास के छह गौरवशाली युग' का हवाला देते हुए दावा किया गया कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचारों का बदला लेने के लिए यौन हिंसा को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की बात कही थी। राहुल गांधी ने कोर्ट से इस पूरे मामले को ध्यान से देखने और सत्यकी से जवाब मांगने की अपील की। कोर्ट ने अब सत्यकी सावरकर से इस आवेदन पर जवाब देने को कहा है।