पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में काम के दौरान एक युवक चार मंजिला इमारत से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा भवानीगंज थाना क्षेत्र के भड़रिया गांव में रहने वाले मोनू गौतम (20) के साथ हुआ था। मोनू अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए महाराष्ट्र के पुणे में काम कर रहा था। नौ अगस्त को झूले पर लटककर इमारत पर काम करते समय वह नीचे गिर गया, जिससे उसका पैर और रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई।
गंभीर चोटों के कारण मोनू का इलाज पुणे में चल रहा था, लेकिन शनिवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया।
मोनू गौतम दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े थे और घर की पूरी जिम्मेदारी उनकी थी। इस वजह से परिवार पर ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की मां और परिजन इस घटना से बेहद आहत हैं और रो-रोकर बेहाल हैं।
भड़रिया निवासी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष पासवान ने बताया कि मोनू का शव पुणे से घर लाया जा रहा है।