पुणे न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे के औंध इलाके में मंगलवार को टूटी-फूटी सड़क और गहरे गड्ढे ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। 61 वर्षीय जगन्नाथ काशीनाथ काले स्कूटी से जा रहे थे, तभी राहुल होटल के पास सड़क पर बने खतरनाक गड्ढे में उनका संतुलन बिगड़ गया। स्कूटी फिसलते ही वे गिर पड़े और साथ ही बगल से गुजर रही एक कार के नीचे आ गए। कार का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे पत्थरों और फर्श के बीच बना यह गड्ढा लंबे समय से खतरा बना हुआ था। जगन्नाथ स्कूटी से धीरे-धीरे किनारे होकर जा रहे थे, लेकिन गड्ढे में अचानक फंसने से बैलेंस खो बैठे। पीछे से आ रही कार उन्हें बचा नहीं पाई और हादसा हो गया। इस घटना ने शहर में सड़क रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखता है कि बुजुर्ग आराम से जा रहे थे और बगल से कार निकल रही थी। तभी स्कूटी का अगला पहिया गड्ढे में अटकता है और झटका लगते ही वे गिर जाते हैं। दुर्भाग्य से गिरने की दिशा ऐसी रही कि उनका सिर सीधे कार के पहिए के नीचे आ गया।
स्थानीय लोग प्रशासन से लगातार टूटी सड़कों और गड्ढों को लेकर शिकायत करते रहे हैं, लेकिन इस हादसे ने लापरवाही की पोल खोल दी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि नगर निगम पर सड़क की मरम्मत न कराने को लेकर नाराजगी तेज हो गई है।