पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में शिवाजी नगर-हिंजवडी मेट्रो रूट के समानांतर स्थित चार लेन सड़क को छह लेन में बदलने की योजना बनाई गई है। पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) ने इसके लिए 628 करोड़ रुपए की लागत का प्रस्ताव तैयार किया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही एक सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी। मेट्रो रूट के निर्माण के कारण मौजूदा समय में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है, जिसे इस सड़क चौड़ीकरण से कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस परियोजना के तहत लगभग 50 किलोमीटर लंबी सड़क को सीमेंटेड करके छह लेन में बदला जाएगा। इसमें बस बे, साइकिल मार्ग, फुटपाथ और दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी। पीएमआरडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी और इसके लिए विस्तृत सर्वेक्षण और ड्राइंग तैयार की जाएगी। सलाहकार की नियुक्ति के बाद परियोजना के खर्च में कुछ वृद्धि की संभावना भी है।
इस चौड़ीकरण से भविष्य में ट्रैफिक जाम कम होने की उम्मीद है। बसों और पूरक सेवाओं के लिए अलग लेन और पार्किंग की सुविधा मिलने से अंतिम चरण तक आवागमन सुगम होगा। पीएमआरडीए का दावा है कि यह परियोजना मेट्रो रूट शुरू होने के बाद शहर में आने-जाने वालों के लिए राहत का काम करेगी।
वहीं स्वारगेट-कात्रज मेट्रो परियोजना में 5.46 किलोमीटर की अंडरग्राउंड लाइन के निर्माण के लिए ITD सीमेंटेशन इंडिया (अदाणी समूह) को 1,644 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (महामेट्रो) ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 2,954 करोड़ रुपए का फंड मंजूर किया है। छह कंपनियों ने बोली लगाई थी, जिसमें तकनीकी और अनुभव के आधार पर ITD सीमेंटेशन को लोअर बिडर घोषित किया गया।