पुणे न्यूज डेस्क: पुणे से सीधे यूरोप जाने का सपना देख रहे यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ ने घोषणा की है कि पुणे एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिलहाल रनवे छोटा होने की वजह से यहां से बड़े अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब लगभग 300 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर रनवे बढ़ाया जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रास्ता खुलेगा।
मंत्री मोहोळ ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की लागत में से 60% राज्य सरकार देगी, 20% पुणे महानगरपालिका, 10% पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका और बाकी 10% पीएमआरडीए द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले डेढ़ साल में पुणे से यूरोप जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी। यह योजना पुणे और पश्चिम महाराष्ट्र की वैश्विक कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगी।
इसके साथ ही मोहोळ ने पुरंदर एयरपोर्ट परियोजना की भी जानकारी दी, जो कई सालों से ज़मीन अधिग्रहण को लेकर अटकी हुई थी। अब राज्य सरकार ने इसका स्थान तय कर लिया है और ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा, जिससे पुणे व आसपास के इलाकों को काफी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना देवेंद्र फडणवीस के 2014-2019 के कार्यकाल में शुरू की गई थी और अब इसे गति दी जा रही है।
मंत्री ने यह भी कहा कि पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का संचालन अब पूरी तरह से शुरू हो चुका है और पुराना टर्मिनल भी रीडेवलप किया जा रहा है। एक यात्री केदार माने ने इस खबर पर खुशी जताते हुए कहा कि अब यूरोप जाने के लिए मुंबई या दिल्ली जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय, पैसा और सफर की परेशानी भी कम होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रनवे विस्तार और टर्मिनल अपग्रेड का काम तय समय पर पूरा होगा, क्योंकि लोग सालों से इस सुविधा का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल पुणे एयरपोर्ट से 35 घरेलू और 3 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित होती हैं।