पुणे न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से पोस्टर वॉर छिड़ गया है। इस बार निशाने पर हैं शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे, जिनके बयानों के जवाब में पुणे में शिवसेना (शिंदे गुट) ने होर्डिंग लगाए हैं। इन पोस्टरों में आदित्य ठाकरे को कार्टून के रूप में पानी में खड़ा दिखाया गया है और लिखा है — "अंदर कौन-कौन जाएगा। अब सिर्फ गिनो।" यह हमला सीधे तौर पर आदित्य के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने शिवसेना में विद्रोह को लेकर एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था।
पुणे में लगाए गए इन पोस्टरों पर शिंदे गुट के स्थानीय नेता प्रमोद नाना भानगिरे की तस्वीर भी नजर आ रही है, जो हडपसर इलाके में सक्रिय हैं। माना जा रहा है कि आदित्य ठाकरे के तीखे बयानों से बौखलाए शिंदे समर्थकों ने यह जवाबी कार्रवाई की है। विधानसभा में हाल ही में आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर ‘बेशर्म और गद्दार’ जैसे शब्दों से हमला बोला था। हालांकि, उन्होंने शिंदे का नाम नहीं लिया था लेकिन उनके इशारे सब कुछ कह रहे थे।
आदित्य ठाकरे ने विधानसभा में कहा था कि उद्धव ठाकरे ने शिंदे को शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी दी थी, इसके बावजूद उन्होंने पार्टी के साथ विश्वासघात किया। यह बयान मॉनसून सत्र के दौरान हुआ, जब विपक्ष के नेताओं ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला। स्पीकर राहुल नार्वेकर पर भी विपक्षी नेताओं ने नियम 293 के तहत विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया था।
इसी बीच इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने के सरकार के फैसले ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस विधायक असलम शेख ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नाम बदलने से नहीं, बल्कि बुनियादी सुविधाएं देने से जनता का भला होगा। विपक्ष का आरोप है कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने की राजनीति कर रही है।