पुणे न्यूज डेस्क: पुणे जिले में गुरुवार दोपहर एक वोल्वो एसी बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह घटना खेड़ शिवापुर के पास पुणे-सतारा हाईवे पर करीब 12:30 बजे घटी। बस में उस वक्त 20 से 25 यात्री सवार थे, लेकिन राहत की बात ये रही कि सभी लोग समय रहते बस से बाहर निकल गए और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही यात्री घबराकर बस से कूदने लगे। जैसे ही घटना की सूचना मिली, राजगढ़ पुलिस थाना, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक बस पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुल पर खड़ी बस से धुआं उठता देखा जा सकता है। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन यह हादसा सुरक्षा उपायों पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है।