पुणे न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे में जिम में एक्सरसाइज करते समय दिल का दौरा पड़ने से एक मशहूर केसरी पहलवान विक्रम शिवाजीराव पारखी (30) का निधन हो गया। विक्रम की शादी 12 दिसंबर को तय थी, लेकिन उनकी अचानक मौत से परिवार और खेल जगत में गहरा शोक छा गया है। यह घटना सभी को झकझोर कर रख गई है।
मूल रूप से मुलशी तालुका के मानगांव निवासी विक्रम पारखी ने अपनी मेहनत और लगन से कुश्ती में बड़ी पहचान बनाई। उन्होंने 2014 में कुमार महाराष्ट्र केसरी का खिताब जीतकर अपने करियर का बड़ा मुकाम हासिल किया था। झारखंड के रांची में हुए राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में उन्होंने कांस्य पदक जीता था और कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
युवा पहलवानों के लिए प्रेरणा बने विक्रम पारखी को कुश्ती के क्षेत्र में एक आदर्श माना जाता था। उन्होंने पुरुष केसरी प्रतियोगिता जीतकर न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे मुलशी तालुका का नाम रोशन किया। उनके गुरु हिंदकेसरी पहलवान अमोल बुचड़े ने भी उनकी उपलब्धियों पर गर्व जताया है।
विक्रम के पिता शिवाजीराव पारखी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और 1999 के कारगिल युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं। विक्रम के परिवार में उनके माता-पिता, एक विवाहित भाई और एक बहन हैं। उनकी अचानक मौत ने पूरे गांव, तालुका और खेल जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है।