पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में काम कर रहे झारखंड के रंजीत पूजहर की 18वीं मंजिल से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। मूल रूप से देवघर के नोनीहाट, वृंदावन इलाके के रहने वाले रंजीत बीते तीन साल से पुणे की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहे थे। बुधवार को काम के दौरान अचानक ऊंची बिल्डिंग से गिरने की वजह से मौके पर ही उनकी जान चली गई।
हादसे की जानकारी कंपनी की ओर से उनके घरवालों को दी गई, साथ ही शुक्रवार तक शव को गांव भेजे जाने की बात भी कही गई है। रंजीत की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। परिजन बेसुध हैं और तीन छोटे बच्चों की चिंता ने सभी को तोड़ दिया है। रंजीत दो बेटियों और एक बेटे के पिता थे और परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे।
कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से मुआवज़े का आश्वासन दिया गया है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। गांव वालों की मानें तो रंजीत का शव सुबह तक गांव पहुंच सकता है, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।