पुणे न्यूज डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द कर दिए हैं और उन्हें रविवार यानी 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसी के तहत पुणे जिले में रह रहे 111 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें भारत छोड़ने का नोटिस दे दिया गया है।
पुणे के जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने बताया कि वीजा जारी करने वाले अधिकारियों और पासपोर्ट विभाग से जानकारियां जुटाई जा रही हैं। मेडिकल वीजा पर भारत में मौजूद लोगों को दो दिन की अतिरिक्त छूट दी गई है, ताकि वे इलाज की प्रक्रिया पूरी कर सकें। अब तक 111 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है और सभी को समय सीमा के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
वहीं, छत्रपति संभाजीनगर में पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शहर में 57 पाकिस्तानी नागरिक दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) पर रह रहे हैं। जिला प्रशासन इस मामले को लेकर केंद्र से आगे के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है। कई पाकिस्तानी नागरिक भारत में चिकित्सा और पर्यटन जैसी वजहों से आए हैं, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र अब सभी वीजा निलंबित कर दिए गए हैं।