पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में शिक्षा, रोजगार और बिजनेस के सिलसिले में रहने वाले अन्य जिलों के वाहन मालिकों को अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) की सुविधा मिलने जा रही है। HSRP नंबर प्लेट्स के अनिवार्य उपयोग के चलते पुणे में मांग काफी बढ़ गई है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने फिटमेंट सेंटर की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है ताकि लोगों को समय पर यह सुविधा मिल सके। अब अन्य जिलों के रजिस्टर्ड वाहन मालिक भी पुणे के फिटमेंट सेंटर से आसानी से HSRP नंबर प्लेट्स लगवा सकेंगे।
होम डिलीवरी के लिए नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त शुल्क
परिवहन विभाग ने फिटमेंट सेंटर की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ 25 से अधिक रजिस्टर्ड वाहनों के लिए होम डिलीवरी पर कोई अतिरिक्त शुल्क न लेने के निर्देश दिए हैं। आरटीओ ने रोझमार्टा कंपनी को निर्देश दिया है कि सोसायटी, कंपनियों या अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में वाहनों के लिए मुफ्त होम डिलीवरी की सुविधा दी जाए। वहीं, बिना सूचना के फिटमेंट सेंटर बंद करने की समस्या भी सामने आई है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी हो रही है। इसे रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
HSRP लगाने की समय सीमा 30 अप्रैल 2025 तक
परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को HSRP लगाने के लिए 30 अप्रैल 2025 तक का समय दिया है। पुणे में रहने वाले अन्य जिलों के वाहन मालिकों को अपनी गाड़ियों के लिए HSRP प्लेट्स लगवाने में समस्या हो रही थी, क्योंकि उनकी गाड़ियां अन्य शहरों में रजिस्टर्ड थीं। इस असुविधा को दूर करने के लिए अब पुणे में ही नए फिटमेंट सेंटर खोले जा रहे हैं। इससे अन्य जिलों के वाहन मालिक भी आसानी से पुणे में अपनी गाड़ियों के लिए HSRP नंबर प्लेट्स लगवा सकेंगे।
25 लाख से ज्यादा गाड़ियों को लगेगी हाई सिक्योरिटी प्लेट
पुणे में लगभग 25 लाख वाहनों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में पुणे में करीब 125 फिटमेंट सेंटर काम कर रहे हैं, लेकिन बढ़ती मांग के कारण यह संख्या पर्याप्त नहीं है। इसी वजह से लोगों को HSRP प्लेट्स लगवाने में देरी हो रही है। नए फिटमेंट सेंटर शुरू होने के बाद इस समस्या का समाधान होगा और वाहन मालिकों को समय पर सुविधा मिलेगी।